चेक जमा करने का तरीका: हम सभी का किसी ना किसी बैंक मे खाता (Account) है और हम सभी किसी ना किसी काम से बैंक जाते भी है। एक Account होने के बाद हम सभी सोचते है हमारे डेबिट कार्ड और चेकबुक होना चाहिए और कई लोगो के पास होता भी है। डेबिट कार्ड आने के बाद कई चीजो मे बदलाव आयी है जैसे लोग पैसे निकालने बैंक नही जाते है या फिर Account मे राशी के जानकारी भी डेबिट कार्ड से ही मिल जाती है।
अब बदलते समय के साथ लोगो ने डिजीटल प्लेटफार्म को अपनाया है लेकिन चेक आज भी अपने जगह पर खडी पर है क्योकि चेक का इस्तेमाल आज के समय मे भी कम नही हुआ है। हम सभी ने चेक को देखा है या कभी ना कभी चेक को भरा होगा या फिर चेक का इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आप मे से कितने लोगो को पता है की चेक को भरने का सही तरीका क्या है या फिर चेक को कैसे भरें।
आज इस लेख मे आप जानेंगे की चेक को भरने का सही तरीका क्या या फिर चेक को भरें।
चेक जमा करने का तरीका
Step 1 – बैंक से Deposit Slip लें
सबसे पहले आप अपने बैंक के ब्रांच मे जायें और डिपोजीट रशीद लें ले। इस के बाद आपके लिये गए रशीद मे सारे विवरण को भरें। हम आपको हरेक बैंक का रशीद तो नही दिखा सकते है लेकिन हम आपको सभी के पैटर्न को बता सकते है क्योकि सभी बैंको का पैटर्न एक जैसा ही होता है।
- Date– जिस तारीख को चेक जमा करने वाले है।
- Branch– आपके बैंक का ब्रांच
- Type of account– आपका अकाउंट (करेंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट)
- Account number– आपका अपना बैंक अकाउंट नंबर
- Name– आपका अपना नाम या फिर जिस नाम से बैंक अकाउंट है
- Total Deposit from account– जितना आपको पैसे निकालना वो अमाउंट लिखें
- Rupees in words– जितना आपको पैसे निकालना वो अमाउंट को शब्दों मे लिखें।
- Mobile number– अकाउंट से जुडे नंबर को लिखें।
- Signature- आपको चेक भरने के बाद साइन करना है।
रशीद को भरने के बाद बैंक मे चेक और दोनो के साथ मे बैंक मे जमा करदें। बैंक मे जमा करने के बाद बैंक कर्मचारी आप को एक रशीद देंगे।
इसके बाद पैसा अपके अकाउंट मे चला जायेगा। आपको इतना ही करना है।
भारत के सभी बैंको मे चेक लगाकर और पैसो को निकलने का तरीका एक जैसा ही होता है। आपका अकाउंट किसी भी बैंक में है आप उस बैंक मे जाकर चेक जमा कर सकते हो। इस बात का ध्यान रखें की आपने चेक मे सही जानकारी भरी होगी ये बात आप एक बैंक मे चेक जमा करने से पहले एक बार देक लें।