मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन: कहते है कि मृत्यु एक प्यारा झुठ है, अब लोगो ने कहा है तो सच ही होगा वैसे भी ये कडवा का सच को घुट एक न एक दिन हर किसी को पीना है। कोई नही जानता है कि मृत्यु के बाद कौन, कहां और क्या होता है लेकिन जींदगी मे ही लोगो को यहां पर सब सच्चाई दिख जाती है। कहते है कि मरने के बाद कोई इंसान के किसी के काम का नही होता है लेकिन उस इंसान का मृत्यु प्रमाण पत्र बहुत काम का होता है, भारत जैसे देश मे हर बात को प्रमाणित करने के लिए कागज कि जरुरत होती है और वही कागज जानकारी का स्रोत।
किसी समय पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगो को दफ्तर के चक्कर लगाने पडते थे और ज्यादा दिन पहले नही आज से एक दशक पहले की बात है लेकिन जब से भारत डिजीटलाइजेशन कि ओर बढा है तब से भारत मे लगभग सारे काम ऑनलाइन ही होने लगें है। उत्तर प्रदेश के सरकार ने अपने तरफ से जनता को एक और तोहफा दिया है, उत्तर प्रदेश मे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के बाद अब मृत्यु प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन बनेगा और सबसे अच्छी बात ये है कि ये प्रमाण पत्र आपको 10-15 दिन के अंदर डाक के द्वारा घर भेज दिया जायेगा।
आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे कि मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
मत्यु प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज
जैसा कि आप सभी जानते है और हमने आपको उपर बता भी दिया है कि किसी भी चिज के सत्यापण के लिए कागज कि जरुरत होती है, वैसे भी सरकार किसी भी योजना को शुरु करने से पहले कुछ नियम को तय करती है। जरुरी दस्तावेज
- मृतक का आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र
- मृतक के ग्राम प्रधान का सत्यापण और
- मृतक का फोटो।
यह भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये
मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Death Certificate Online Apply
मृत्यु प्रमाण पत्र लोगो के लिए मृतक से भी ज्यादा जरुरी है क्योकि अगर मृतक किसी सरकारी नौकरी मे होगा तो मरने के बाद हर कोई चाहेगा कि उसके पत्नी को पेंशन को मिले और सरकार के नियम के अनुसार भी ऐसा ही होता है लेकिन इसके लिए मृतक मृत्यु प्रमाण पत्र होना भी जरुरी ताकी मृतक के मृत्यु का सत्यापण हो सके। मृत्यु प्रमाण पत्र लोगो के लिए जगह-जगह के अनुसार अलग-अलग तरह से काम करती है, जैसे मे अगर बेटा को बाप का जायदाद अपने नाम कराना है तो मृत्यु के बाद जायदाद बेटा को हो जायेगा लेकिन बेटे को अपने बाप का मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
आइए अब जानते है आवेदन कि प्रक्रिया, आप इसके लिए दो तरह से आवेदन कर सकते है
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले eSathi बेवसाइट पर जाना है, जो उत्तर प्रदेश सरकार कि अधिकरीक बेवसाइट है। जो कि आप यहां से भी जा सकते है, बेवसाइट खुलने के बाद आपके सामने क पेज खुलेगा और आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे।
आपको बेवसाइट के सबसे उपर मे नवीन उपयोगकर्त्ता पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना है, नवीन पंजीकरण का मतलब होता है, नया रजिस्ट्रेशन इससे सरकार को पता चलता है कि मरने वाले के बारे मे अगर कोई सरकारी काम ऐसा कुछ देखना हुआ तो सरकार अपने डाटा से निकालकर देख सके।
इसके बाद अब आपको उपर बहुत सारे वकिल्प मिलेंगे आपको उपलब्ध सेवाएं विकल्प पर जाना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा और इसपर आपको मृत्यु प्रमाण पत्र विकल्प पर जाना है।
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा आपको इसके सारे जबाव सही-सही देने है, इस फॉर्म के साथ आपको उन कागज को फॉर्म के साथ सबमिट करना है। इसके 10-15 दिन के बाद आपके पास मृत्यु प्रमाण पत्र आ जायेगा।
यह भी पढ़े: शॉप एक्ट लाइसेंस रजिस्ट्रेशन
मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन: दूसरा तरीका | Death Certificate Online Apply
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले eSathi बेवसाइट पर जाना है, जो उत्तर प्रदेश सरकार कि अधिकरीक बेवसाइट है। जो कि आप यहां से भी जा सकते है, बेवसाइट खुलने के बाद आपके सामने क पेज खुलेगा और आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे।
आपको बेवसाइट के सबसे उपर मे नवीन उपयोगकर्त्ता पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना है, नवीन पंजीकरण का मतलब होता है, नया रजिस्ट्रेशन इससे सरकार को पता चलता है कि मरने वाले के बारे मे अगर कोई सरकारी काम ऐसा कुछ देखना हुआ तो सरकार अपने डाटा से निकालकर देख सके।
इसके बाद अब आपको उपर बहुत सारे वकिल्प मिलेंगे आपको उपलब्ध सेवाएं विकल्प पर जाना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा और इसपर आपको मृत्यु प्रमाण पत्र विकल्प पर जाना है। मत्यु प्रमाण पत्र को चुनने के बाद आप के सामने एक फॉर्म खुलेगा आप उस फॉर्म को डाउनलोड करलें और फॉर्म को भरने के बाद सभी कागजो के साथ PDF के तौर पर फॉर्म बेवसाइट पर सबमिट कर दें।
इसको सबमिट करने मे आपके 10 रुपये खर्च होगें और 10-15 दिनो के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र आपके घर पर आ जायेगा।
यह भी पढ़े: दिल्ली में राशन कार्ड कैसे बनवाये