हम सभी ने Facebook Libra Currency के बारे में जरुर सुना होगा जिसको लेकर हम आपको बता देना चाहते हैं, कि यह एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मार्केट में अपना लाने जा रही है। जब से फेसबुक ने इसको लेकर घोषणा की थी, उस समय से कई लोग हैरानी में पड़ गए थे।
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में Facebook के उतरने का ऐलान करने के बाद जहां कई बड़े निवशको के चेहरे पर एक सकून देखा गया तो वहीं कुछ को इससे बेहद हैरानी भी हुई। इस Coin को पूरे विश्व में एकसाथ लांच किए जाने की वजह से इसे ग्लोबल Coin के तौर पर भी पहाचाना जाने लगा है। हम आपको इस आर्टिकल में Facebook Libra Coin से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है Facebook Libra Currency
सबसे पहले हम आपको Facebook Libra Currency के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सीधा मतलब है, कि यह एक गलोबल करेंसी के तौर पर आने की वजह से कई लोगों को इससे लाभ होगा। यह एक बेहद सुरक्षित के अलावा इसको उपर आधिपत्य रहेगा और इस पर लोग भरोसा भी कर सकते हैं, क्योंकि Facebook का इसमें काफी बड़ा हाथ रहेगा।
ये भी पढ़े: क्या है Facebook Libra Coin
Facebook Libra Coin की क्या विशेषताएं है
अब हम आपको Facebook Libra Currency के बारे में बताने जा रहे कि आकिर यह किस तरह से Bitcoin से अलग और मजबूत है, वैसे तो दोनों ही करेंसी एक क्रिप्टोकरेंसी है, लेकिन Facebook Libra Coin अधिक मजबूत है, क्योंकि इस करेंसी में जहां Facabook भी शामिल है तो इसके अलावा 28 और कंपनिया इसमें शामिल हैं, जबकि Bitcoin में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलता है।