MPL se paise kaise kamaye

MPL से पैसे कैसे कमाएं (MPL se Paise Kaise Kamaye)

MPL से पैसे कैसे कमाएं: आज के समय में हर किसी के हाथ में हम स्मार्टफोन देख सकते हैं, क्योंकि यह समय की जरुरत भी बन गया है और हर व्यक्ति खुद को अपडेट भी रखना चाहता है। लेकिन स्मार्टफोन रखने के कई फायदे भी हैं, जिसमें आप घर पर बैठकर कुछ एप्स के जरिए खाली समय में पैसा भी कमा सकते हैं जिसमें लोग सबसे ज्यादा पैसा किसी एप को रेफरल करके कमाते हैं।

रेफरल के जरिए यदि कोई किसी एप को अपने मोबाइल में इंस्टाल करता है, तो उसे तो लाभ होगा ही साथ में जिसने उसको इस एप को डाउनलोड करने के लिए अपनी तरफ से रेफर किया है, उसे भी जिसके बाद आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ही एप MPL यानी Mobile Premier League के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक गेमिंग एप जरुर है, लेकिन आप इसके जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

क्या है MPL Game

सबसे पहले हमको MPL Game एप के बारे जानना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इस एप में आपके मनपसंद गेम को लेकर एक टास्क दिया जाएगा जिसे आपको पूरा करना होगा और यह पूरा होने के बाद आपको MPL Token मिलता है जिसकी मदद से आप इसमें चलने वाले कई टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़े: कैसे कमाये शायरी और जोक्स से पेैसे

MPL से पैसे कैसे कमाएं

MPL Game से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Play Store में जाकर इसकी एप को इंस्टाल करना होगा जिसके बाद एप को खोल कर साइनअप प्रोसेस को पूरा करने के साथ मोबाइल नंबर वेरीफाइ करना होगा और MPL को अब खोल सकते है, जहां पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए MPL Token का इस्तेमाल कर सकते हैं, किसी भी टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद उसमें सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले को कैश प्राइज मिलता है।

MPL Game में जीते हुए पैसे कैसे ट्रांसफर करें

यदि कोई यूजर MPL Game में पैसे जीतता है, तो उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए एप के अंदर मौजूद वालेट के विकल्प को चुनना होगा जहां पर विदड्रा करने की सुविधा उपलब्ध है और फिर यहां से आप अपने अकाउंट में सीधे भेज सकते हैं। इसमें जीते हुए पैसो को आप सिर्फ ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.